18 साल में टूटी शादी, अब 9 साल छोटी हसीना के प्यार में करोड़पति एक्टर? हो रही डेटिंग की चर्चा

5 AUG 2025

Photo: Instagram @mrunalthakur @dhanushkraja

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. वजह उनकी पर्सनल लाइफ भी है और प्रोफेशनल लाइफ भी.

प्यार में ये हसीना?

Photo: Instagram @mrunalthakur

एक तरफ जहां वो फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में दिखाई दे रही हैं, तो वहीं इसी बीच उनका नाम साउथ सुपरस्टार धनुष संग जुड़ रहा है. 

Photo: Instagram @mrunalthakur

रिपोर्ट्स हैं कि मृणाल ठाकुर साउथ सिनेमा के सेंशनल स्टार धनुष को डेट कर रही हैं. 

Photo: Instagram @mrunalthakur

दरअसल, मृणाल ने हाल ही में अपनी बर्थडे पार्टी होस्ट की. पार्टी में धनुष भी पहुंचे. पार्टी से मृणाल और धनुष का एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Video: X @@Pokeamole_

वीडियो में में दोनो एक दूजे का हाथ थामकर चिटचैट करते दिखे. मृणाल, धनुष के कान कुछ कहती भी नजर आईं. मृणाल और धनुष का ये वीडियो सामने आते ही उनकी डेटिंग की खबरें तूफानी रफ्तार से फैल गईं.

Photo: Instagram @mrunalthakur

हालांकि, धनुष और मृणाल ने भी अब तक अपनी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. अब इन खबरों का सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. 

Photo: Instagram @mrunalthakur

धनुष की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. धनुष सुपरस्टार रजनीकांत के एक्स दामाद हैं. धनुष की शादी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से 2004 में हुई थी.

Photo: Instagram @dhanushkraja

मगर शादी के 18 साल बाद 2022 में दोनों सेपरेट हो गए थे. फिर साल 2024 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ. ऐश्वर्या-धनुष के 2 बेटे हैं, जिनके साथ दोनों का ही रिश्ता काफी गहरा है 

Photo: Instagram @dhanushkraja

धनुष की बात करें तो वो 42 साल के हैं, जबकि मृणाल 33 साल की हैं. दोनों की उम्र में 9 साल का फासला है. 

Photo: Instagram @mrunalthakur