22 July 2025
Photo: Instagram @debinabon
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी जल्द ही अपना कमबैक करने जा रही हैं. 5 साल बाद एक्ट्रेस रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में दिखाई देंगी.
Photo: Instagram @debinabon
टीवी शो में अपने 5 साल बाद कमबैक को लेकर देबिना बनर्जी सुपर एक्साइटेड हैं. उन्होंने न्यूज18 संग बातचीत में अपने कमबैक पर बात की है.
Photo: Instagram @debinabon
एक्ट्रेस बोलीं- ये बहुत मजेदार होगा. लंबे समय के बाद गुरमीत और मैं साथ में कुछ कर रहे हैं. अपने पार्टनर के साथ कुछ करना हमेशा मजेदार होता है.
Photo: Instagram @debinabon
'इसलिए जब हमें साथ में कुछ करने का मौका मिला तो हमें लगा कि हां, ये बहुत मजेदार होने वाला है. चलो इसे करते हैं.'
Photo: Instagram @debinabon
देबिना ने आगे शो साइन करने की बड़ी वजह भी बताई. एक्ट्रेस बोलीं- जब भी मुझे कोई ऑफर मिल रहा था, तब मुझे ऐसा लग रहा था कि ये हमेशा की कमिटमेंट है.
Photo: Instagram @debinabon
'टीवी एक कमिटमेंट की तरह है. आपको नहीं पता होता कि आप कितने वक्त के लिए बिजी रहोगे. घर से दूर रहना पड़ता है. लंबे घंटों तक बच्चों से दूर रहना पड़ता है. उनसे मिल नहीं पाते. इसी वजह से मैं अपने कमबैक को टाल रही थी.'
Photo: Instagram @debinabon
देबिना ने कहा कि उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स सिर्फ इसी वजह से रिजेक्ट कर दिए, क्योंकि या तो सेट उनके घर से बहुत दूर होता था, या फिर लंबे घंटों तक शूट करने की वजह से उनके बच्चों की पेरेंटिंग पर असर पड़ता.
Photo: Instagram @debinabon
देबिना ने ये भी कहा कि मां बनने के बाद चीजें बदल जाती हैं. बॉडी अलग तरह से रिएक्ट करती है. नींद पूरी नहीं होती. हर वक्त लगता है कि आप बच्चे को अकेला नहीं छोड़ सकते. खुद के लिए भी वक्त निकालना पड़ता है.
Photo: Instagram @debinabon
देबिना बोलीं- एक्टिंग 9-5 की जॉब नहीं है. मैंने 24 घंटे भी काम किया है. गुरमीत को भी ये करते देखा है.
Photo: Instagram @debinabon
देबिना ने ये भी कहा कि मां बनने के बाद पति गुरमीत ने कभी भी उनसे घर बैठने को नहीं कहा, बल्कि वो उन्हें हमेशा काम पर लौटने के लिए मोटिवेट करते हैं. वो मेरे कमबैक के लिए ही 'पति-पत्नी और पंगा' शो कर रहे हैं.
Photo: Instagram @debinabon