28 July 2025
Photo: Instagram @joycrizildaa
एक्टर, शेफ और एंटरप्रन्योर माधमपट्टी रंगराज ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने गुपचुप दूसरी शादी कर ली है.
Photo: Instagram @madhampatty_rangaraj
माधमपट्टी ने सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट जॉय क्रिजिल्दा संग शादी की है. हैरानी वाली बात ये है कि शादी रिवील करने के चंद घंटों बाद कपल ने प्रेग्नंसी अनाउंस की है.
Photo: Instagram @joycrizildaa
रविवार को जॉय ने टेंपल वेडिंग कंफर्म की थी. उन्होंने पति संग फोटो शेयर कर लिखा था- मिस्टर एंड मिसेज रंगराज.
Photo: Instagram @madhampatty_rangaraj
इसके कुछ घंटों बाद जॉय ने X पर फोटो पोस्ट कर लिखा- बेबी लोडिंग 2025. हम प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी का छठा महीना चल रहा है.
Photo: Instagram @joycrizildaa
फोटोज में जॉय का बेबी बंप साफ दिखता है. एक्टर की अचानक हुई दूसरी शादी और प्रेग्नेंसी न्यूज ने इंटरनेट यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है.
Photo: Instagram @joycrizildaa
कुछ समय पहले माधमपट्टी की पहली पत्नी श्रुति रंगराज ने पति संग तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने पति-2 बच्चों संग फैमिली फोटो शेयर कर बताया था कि वो साथ हैं.
Photo: Instagram @shruthi_rangaraj
वहीं श्रुति का दावा है कि अभी भी वो माधमपट्टी संग शादीशुदा हैं. उनका तलाक नहीं हुआ है. अपने इंस्टा बायो में उन्होंने खुद को माधमपट्टी की पत्नी कहा है.
Photo: Instagram @shruthi_rangaraj
माधमपट्टी फिल्म मेहंदी सर्कस के अलावा टीवी शो कूकू विद कोमाली में काम कर फेमस हुए. वो एक्टर बनने से पहले फेमस शेफ हुआ करते थे.
Photo: Instagram @madhampatty_rangaraj
बेंगलुरू में उनका खुद का रेस्टोरेंट भी है. कई शादियों में वो अपनी केटरिंग सर्विसेज दे चुके हैं. किचन से स्क्रीन तक की उनकी जर्नी बेमिसाल रही है.
Photo: Instagram @madhampatty_rangaraj