4 Aug 2025
Photo: Instagram @kaurdalljiet
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किल दौर से गुजर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 2 बार शादी रचाई, मगर दोनों दफा उनका रिश्ता टूट गया.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दूसरी शादी टूटने के बाद अब दलजीत सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. वो अपने करियर और लाडले बेटे जेडन पर पूरा फोकस कर रही हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
अब दलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Q\A सेशन रखा. इस दौरान उनसे एक यूजर ने सवाल किया कि क्या वो शादी में यकीन रखती हैं या लिवइन रिलेशनशिप में?
Photo: Instagram @kaurdalljiet
इसपर दलजीत ने जवाब दिया- अगर आपके पास अच्छा पार्टनर है, जो आपसे प्यार करता है...आपकी इज्जत करता है तो मुझे लगता है कि फिर कुछ और मायने नहीं रखता.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
'शादी में भी इज्जत हो सकती है और लिवइन रिलेशनशिप में भी इज्जत हो सकती है. हालांकि, दोनों में से किसी का भी कोई फुल प्रूफ तो नहीं हो सकता...'
Photo: Instagram @kaurdalljiet
'लेकिन मुझे लगता है कि कोई भी रिश्ता जिसमें प्यार और इज्जत होती है तो उसमें लॉयलटी भी होती है. ऐसे इंसान के साथ लिवइन में भी रह सकते हैं.'
Photo: Instagram @kaurdalljiet
'मैं दोनों चीजों को सपोर्ट करती हूं लिवइन रिलेशनशिप को भी और शादी को भी...' वैसे दलजीत की बातों से आप कितना सहमत हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत की बात करें तो उनका शादी का एक्सपीरियंस काफी खराब रहा है. उनकी पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी, जो कुछ सालों में ही टूट गई थी.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
तलाक के बाद दलजीत ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग घर बसाया था, मगर उनका ये रिश्ता भी 10 महीने में बुरे नोट पर टूट गया था. फिलहाल वो बेटे संग वक्त बिता रही हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet