करोड़पति एक्टर से की शादी, बेटे के लिए छोड़ी एक्टिंग, टॉप हीरोइन बनने का था सपना

24 Feb 2024

Credit: Instagram

किरण खेर और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज सीरीज ‘आर्याः अंतिम वार’ को लेकर सुर्खियों में हैं.

किरण खेर ने छोड़ी थी एक्टिंग

पेरेंट्स की तरह सिकंदर खेर भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतना जानते हैं. हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें कीं. 

एक्टर ने बताया कि उनके अच्छे पालन-पोषण के लिए उनकी मां ने अपना करियर भी दांव पर लगा दिया था.

इंटरव्यू में सिकंदर खेर से पूछा गया कि आपके माता-पिता में से बेहतर एक्टर कौन है, तो उन्होंने कहा- मैं ऐसा नहीं कर सकता. एक ने 500 फिल्में की हैं. दूसरे ने मेरे लिए अपना पूरा करियर छोड़ दिया.

एक्टर ने कहा- वो एक लीड एक्ट्रेस बनने के लिए आईं थीं और मैं पैदा हो गया. इसके बाद उन्होंने मुझे संभालने के लिए एक्टिंग में करियर नहीं बनाया. 

'जिस उम्र में वो अपना करियर बनाना चाहती थीं, वो समय उन्होंने मुझे बड़ा करने में निकाल दिया. फिर जब मैं बड़ा हो गया, तो उन्होंने दोबारा अपना करियर शुरू किया.' 

'शुक्र है भगवान का कि उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला और लोगों ने बहुत प्यार-सम्मान दिया'. बता दें कि किरण खेर की पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने अनुपम खेर से दूसरी शादी की.