बिना देखे छत की मुंडेर पर उल्टे चले एक्टर, खतरनाक है वीडियो, अपने रिस्क पर देखें

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

42 साल के विद्युत जामवाल बहुत कम सोशल मीडिया पर अपने वीडियो-फोटोज पोस्ट करते हैं.

खतरनाक है वीडियो

इस बार जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है, उसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. 

विद्युत छत की मुंडेर पर उल्टे चलते दिख रहे हैं, वह भी बिना देखे. वीडियो देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. 

फैन्स का कहना है कि आखिर बिना देखे कोई कैसे मुंडेर पर इस तरह वॉक कर सकता है.

एक फैन ने कहा- ये तो बहुत बड़ा रिस्क लेकर आप चल रहे हो. ऐसा करना सही नहीं. 

बता दें कि विद्युत फिल्में भी बहुत कम करते हैं. ज्यादातर उन्हें एक्शन फिल्म में ही देखा जाता है. 

पर्सनल लाइफ को लेकर भी विद्युत विवाद में आ चुके हैं. दरअसल, कुछ साल पहले एक्टर ने सगाई की थी.

फैशन डिजाइन नंदिता महातानी को इन्होंने आगरा में स्थित ताज महल के सामने प्रपोज किया था. 

दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन खबरें आई कि दोनों का रिश्ता टूट चुका है.