पीली साड़ी पहनकर पानी में उतरी 42 साल की एक्ट्रेस, फैन्स बोले- आपके आगे सब फेल

30 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

42 साल की श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने फोटोशूट्स शेयर करती हैं.

श्वेता का देसी लुक 

जबसे एक्ट्रेस ने वेट लॉस किया है, पहले से काफी यंग और जवां लगने लगी हैं. 

हाल ही में श्वेता ने येलो कॉटन साड़ी और ग्रीन ब्लाउज में फोटोशूट कराया, जिसकी चर्चा खूब हो रही है.

श्वेता स्विमिंग पूल में खड़ी होकर तैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का एटीट्यूड देखने लायक है. 

फैन्स इनके कॉन्फिडेंस से भी काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि यह तो उम्र को भी मात देती हैं.

एक फैन ने लिखा- मैम, आपको ट्रांसफॉर्मेशन तो अद्भुत है. आपके आगे सब फेल हैं. 

एक और फैन ने लिखा- कौन कह देगा इन्हें देखकर कि इनके दो बच्चे हैं. जिसमें की पलक तिवारी इतनी बड़ी हैं.

बता दें कि श्वेता तिवारी पिछले कुछ सालों से टीवी स्क्रीन पर एक्टिव नजर आ रही हैं. 

सोशल मीडिया पर इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पलक से ज्यादा यह इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हैं.