42 साल की श्वेता तिवारी उम्र को मात देती नजर आती हैं. एक्ट्रेस कुछ भी पहन लें, सब में अच्छी लगती हैं.
अक्सर ही श्वेता तिवारी अपने फोटोशूट्स कराती हैं. इस बार शिमरी ड्रेस में कराया है.
पर यह शिमरी ड्रेस फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है.
दरअसल, श्वेता ने जो ड्रेस पहनी है, उसके फ्रंट में गाढ़ा ब्लू कलर है जो शायद लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
फ्रंट से घुटनों तक यह ड्रेस ओपन है. पूरी ड्रेस पर सुरोस्की लगी हैं. हाफ ब्लू है और हाफ सिल्वर.
इसके साथ श्वेता ने न्यूड मेकअप किया है, पिंक लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया हुआ है.
एक हाथ में डायमंड ब्रेसलेट पहना है, हाई हील्स और खुले बालों, लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
पर यूजर्स श्वेता को ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें यह ड्रेस का डिजाइन समझ नहीं आ रहा है.
यूजर्स का कहना है कि आखिर उन्होंने यह क्या पहन लिया. कहीं उर्फी से इंस्पायर तो नहीं हो गईं.