20 March, 2023 PC: Instagram

श्वेता तिवारी की थमी उम्र, 42 की एक्ट्रेस ने बिकिनी में ढाया कहर


उम्र को मात देती श्वेता तिवारी 

श्वेता तिवारी की बढ़ती उम्र तो मानो जैसे थम सी गई है. एक्ट्रेस हमेशा ही अपने किलर अवतार से हर किसी को घायल कर देती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

श्वेता ने हाल ही में बिकिनी पहने फोटो शेयर की. पिंक कलर के स्विमसूट में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं. 

श्वेता ने बाल खुले रखे हैं और कानों पर एक फूल लगाया हुआ है. साथ ही मिनिमल मेकअप किया है. लेकिन उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. 

फोटो में श्वेता के साथ उनका 6 साल का बेटा रेयांश भी पूल में खेलता कूदता दिख रहा है. 

श्वेता 42 साल की हैं और उनके दो बच्चे हैं. बावजूद इसके एक्ट्रेस का इतना यंग दिखना फैंस को हमेशा ही हैरान कर जाता है. 

श्वेता की बिकिनी में तस्वीरें देख फैंस मर मिटे हैं. कमेंट कर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर ने कहा- कौन सा अमृत पी लिया है. बुढ़ापा आता ही नहीं है.

वहीं एक यूजर ने श्वेता को उन्हीं की बेटी पलक तिवारी से कम्पेयर कर दिया और  कहा- अपनी बेटी की दुकान बंद करोगे क्या?

वहीं कई लोगों ने उनसे उनके डायट सीक्रेट्स पूछ डाले हैं. यूजर्स ने लिखा- मैम हमें भी बताओ क्या खाती हो, आपकी उम्र तो जैसे थम सी गई है. 

श्वेता तिवारी आजकल मानव गोहिल के साथ 'मैं अपराजिता हूं' सीरियल से सुर्खियां बटोर रही हैं.