फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी का जाना- माना चेहरा श्वेता तिवारी दर्शकों के बीच आज भी अपने किरदार 'प्रेरणा' के रूप में जानी जाती हैं.
रिवीलिंग ड्रेस में श्वेता तिवारी
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली श्वेता अक्सर ही फैन्स को अपनी फोटोज शेयर कर ट्रीट देती नजर आती हैं.
इस बार तो श्वेता ने हद ही पार कर डाली. रिवीलिंग ब्लाउज और ब्लैक मिनी स्कर्ट में एक्ट्रेस कहर ढाती दिख रही हैं.
इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने शॉर्ट कोट कैरी किया हुआ है. गले में हैवी चेन्स और एक्सेसरीज पहनी हैं.
बालों को कर्ल करके बन में बांधा हुआ है. साथ ही न्यूड मेकअप किया हुआ है.
हाथ में ब्रेसलेट पहने श्वेता गजब की ग्लैमरस ब्यूटी लग रही हैं. कोई इन्हें देखकर कह नहीं सकता कि यह उम्र में 42 साल की हैं.
फैन्स इन्हें देखकर काफी इंप्रेस हो रहे हैं. कुछ लोग तो इनकी तुलना इनकी बेटी पलक तिवारी से कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि श्वेता मैम, आप तो बेटी को भी मात देती हो. इतनी ग्लैमरस आप कैसे हो सकती हो?
कुछ लोग तो श्वेता से उनकी फिटनेस का राज पूछने लगे. कह रहे हैं कि आखिर यह खाती क्या हैं जो इतनी फिट हैं.