42 साल की श्वेता तिवारी रिवर्स में एज कर रही हैं. जबसे एक्ट्रेस ने वजन कम किया है हर रोज और भी ज्यादा ग्लैमरस होती दिख रही हैं.
वैसे तो श्वेता अपना फोटोशूट कराती रहती हैं, पर इस बारी एक अलग अंदाज में एक्ट्रेस नजर आईं.
इस बार श्वेता ने स्टाइलिश फूशिया पिंक साड़ी में फोटोशूट कराया है.
चिकनकारी वर्क की हुई यह साड़ी फ्रंट से ओपन थी.
कमर पर सिल्वर सितारों से बनीं बेल्ट लगी थी. इसे श्वेता ने मैचिंग हैवी वर्क ब्लाउज के साथ कैरी किया था.
साड़ी के किनारी पर फूशिया पिंक फ्रिल लगी हुई थी.
बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
इस पूरे लुक के साथ श्वेता ने हैवी नेकपीस कैरी किया था, जिसपर एमरेल्ड लगे थे.
फैन्स को श्वेता का यह अंदाज पसंद आया. हर कोई उन्हें 'ग्लैमरस मम्मी' बता रहा था.