टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की अदाओं के क्या कहने. जब-जब फोटोज पोस्ट करती हैं, फैन्स के दिलों को घायल कर देती हैं.
श्वेता का ग्लैमरस लुक
इस बार श्वेता ने ब्लैक शिमरी साड़ी में कुछ फोटोज शेयर की हैं. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्रालेट पहना है.
गले में डायमंड एमरेल्ड चोकर नेकपीस. हाथ में डायमंड ब्रेसलेट और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया हुआ है.
स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक श्वेती तिवारी की अदाओं में चार चांद लगा रहे हैं.
श्वेता और उनकी फिटनेस को देखकर कोई कह नहीं सकता कि वह दो बच्चों की मां हैं.
एक फैन ने श्वेता की फोटोज पर कॉमेंट करते हुए लिखा- इन्हें देखकर कौन कह देगा कि दो बच्चों की मां हैं ये.
एक और फैन ने लिखा- मैम, हमें भी बता दो कि चेहरे पर इतनी चमक और फिट बॉडी का राज क्या है?
बता दें कि श्वेता ने पिछले कुछ महीनों में काफी वेट लॉस किया है. खुद को काफी मेनटेन किया है.
पलक और रेयांश की मम्मी श्वेता हेल्दी डायट के साथ रोज वर्कआउट करती हैं, यही उनकी मेनटेन बॉडी का सीक्रेट है.