22 साल की बेटी की मां हैं श्वेता, फिटनेस देखकर उम्र भूल जाएंगे आप
श्वेता तिवारी कोई भी लुक कैरी करें, उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramलेटेस्ट फोटो में श्वेता सीक्विन वाले हाई स्लिट गाउन में जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.
श्वेता ने स्मोकी आई मेकअप और लाइट कर्ल हेयर स्टाइल से पूरे लुक को कम्प्लीट किया है.
फोटोज में श्वेता तिवारी हर बार की तरह गजब की खूबसूरत लग रही हैं.
42 साल की श्वेता ने अपने फिगर को ऐसे मेनटेन किया है कि हर कोई उन्हें देख दंग रह जाता है.
यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि- ओह माय गॉड, 42 साल की ऐसी मां नहीं देखी.
वहीं एक और यूजर ने लिखा- श्वेता जी आप कमाल हो, अब कोई बेटी को देखे या मां को, बेहद सुंदर.
न्यूड रंग के गाउन में जलवे बिखेरती श्वेता की तस्वीरों से फैंस का नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है.
मानव गोहिल के साथ अपराजिता सीरियल कर रहीं श्वेता आजकल टीवी पर भी फिर से अपना जादू बिखेर रही हैं.