42 साल की श्वेता तिवारी ने जबसे वजन कम किया है और फिट हुई हैं, तभी से यह चर्चाओं में रहने लगी हैं.
एक्ट्रेस अक्सर ही अपने फोटोशूट्स से फैन्स को इंप्रेस करती नजर आती हैं.
इस बार श्वेता पर्पल शिमरी साड़ी में फोटोशूट कराती नजर आईं.
साड़ी के बॉर्डर पर पर्पल मोतियों से हैवी हैंड एम्ब्रॉयड्री वर्क हुआ था.
इसके साथ हैवी वर्क वाला ही श्वेता ने ब्लाउज कैरी किया था. चोकर नेकपीस से लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
बालों को स्ट्रेट करके खुला रखा था और न्यूड मेकअप, श्वेता के लुक में चार चांद लगा रहा था.
श्वेता ने यह फोटोशूट नैचुरल लाइट में कराया था. फैन्स को एक्ट्रेस का यह शूट काफी पसंद आ रहा है.
श्वेता की अदाओं पर लोग मर मिट रहे हैं. एक ने तो श्वेता की साड़ी को 'यूनिकॉर्न साड़ी' बताया है.
इसके अलावा इनके अंदाज को देखते हुए एक फैन ने लिखा है कि एक तिवारी, सब पर भारी.