फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'अंगूरी भाभी' बनकर टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने घर-घर में खास पहचान बनाई है. 'भाबी जी घर पर हैं' शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता है.
18 साल की बेटी की मां हैं शुभांगी
टीवी पर अपने मजाकिया अंदाज से सबको हंसाने वाली शुभांगी असल जिंदगी में काफी चैलेंजेस का सामना कर चुकी हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि 42 साल की शुभांगी अत्रे 18 साल की बेटी की मां भी हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती और फिटनेस देखकर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन सच यही है.
अंगूरी भाभी ने नवभारत टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि 19 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी और 20 की उम्र में वो मां बन गई थीं.
शुभांगी से पूछा गया कि शादी और मां की जिम्मेदारियों के बीच वो एक्ट्रेस कैसे बनीं? इसपर अंगूरी भाभी ने कहा- एक्टिंग का मुझे बचपन से ही शौक था.
'मैंने MBA भी किया हुआ है. कथक में मैंने विशारद की हुई है. मैं नेशनल लेवल की डांसर भी हूं. '
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद एड शूट किया था, जिसके लिए उन्हें 2.5 हजार रुपये मिले थे.
इसके कुछ समय बाद उन्होंने पुणे में बिना मेकअप के ऑडिशन दिया था. शुभांगी की एक्टिंग स्किल्स एकता कपूर को पसंद आई थीं.
एक्ट्रेस ने बताया कि ऑडिशन के समय उनकी बेटी करीब डेढ़ साल की थी. वो ऑडिशन पर बेटी को साथ लेकर ही जाती थीं.
ऑडिशन के समय शुभांगी ने बेटी आशी को एक कंगारू बैग में रखा था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अंदर ऑडिशन दे रही थीं और बाहर लोग उनकी बेटी को खिला रहे थे.
बड़े होकर शुभांगी अत्रे की बेटी एक्टिंग से अलग स्पेस साइंटिस्ट बनना चाहती हैं. अपने सपने को सच करने के लिए वो शिकागो जा रही हैं.
शुभांगी की बेटी एस्ट्रो फिजिक्स की पढ़ाई करके स्पेस साइंटिस्ट बनने का सपना पूरा करेंगी.
बता दें कि शुभांगी अत्रे शादी के 19 साल बाद पति से अलग हो गई हैं. दोनों का रिश्ता टूट चुका है.