28 June 2025
Credit: Shefali Jariwala
'कांटा लगा गर्ल' फेम शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने हर किसी को निशब्द कर दिया है. शेफाली बिंदास जिंदगी जीने वाली सेलिब्रिटीज में से थीं.
एक्ट्रेस ने 2014 में टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी करके उन्होंने अपना घर बसाया था. शादी के कई साल बाद भी कपल को कोई बच्चा नहीं हुआ था.
शेफाली ने पारस छाबड़ा के पाडकॉस्ट में मां बनने की ख्वाहिश भी जताई थी. उन्होंने कहा था- कुछ साल पहले तक मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी.
'आज मेरे पास सब है. हम किसी भी दिन अपना बच्चा कर सकते हैं. पर मुझे लगता है कि दुनिया में बहुत बच्चे हैं.'
'इन बच्चों को घर की जरूरत है. प्यार की जरूरत है. हम ऐसी पोजिशन पर हैं, जब उन्हें ये सब दे सकते हैं.'
'अपने बच्चों को तो सब प्यार करते हैं. बड़ा वो होता है जो किसी और का बच्चा घर लाए. अडॉप्शन एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके लिए आपको हस्बैंड और फैमिली का सपोर्ट चाहिए.'
'तो इसलिए हर किसी को मनाने के लिए थोड़ा समय चाहिए. जिसके नसीब में हमारे घर आना लिखा होगा, वो आएगा.'
Credit: Social Media