362666004 18376686862060202 2234242182469400678 n

42 साल की एक्ट्रेस हुई टॉपलेस, बोलीं- बीता साल चैलेंजिंग रहा, पर मैंने...

AT SVG latest 1

फोटोज- इंस्टाग्राम

4 अगस्त 2023

Snapinsta.app 353812088 1526130767794043 3995397808351948152 n 1080

एक्ट्रेस शमा सिकंदर स्क्रीन से तो दूर हैं, पर वह अच्छी तरह जानती हैं कि उन्हें अपने फैन्स का मनोरंजन कैसे करना है. 

शमा का दिलकश अंदाज

Snapinsta.app 352433667 1210604972987284 4140451281780433946 n 1080

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. वह 42 साल की हो चुकी हैं. 

362666004 18376686862060202 2234242182469400678 n

इस मौके पर शमा ने टॉपलेस फोटोशूट कराया है. एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

इस फोटो में शमा ने हाथ में व्हाइट फूलों का गुलदस्ता लिया हुआ है. व्हाइट बिकिनी पहनी हुई है.

Snapinsta.app 360085526 18372542668060202 4350301908357064814 n 1080

हैवी मेकअप, बंधे हुए क्रिंपी बाल, व्हाइट नेल पेंट, न्यूड लिपस्टिक लगाए शमा, मलमल के कपड़े पर बैठी कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. 

इस फोटो के साथ शमा ने कैप्शन में लिखा है- बीते साल के लिए मैं शुक्रगुजार हूं. इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. 

"मैं अपनी प्रोग्रेस, प्रोसेस, ग्रोथ, अपनी हार, मुश्किल पलों में गिरना और गिरकर उठना और स्ट्रॉन्ग बनना, मैंने सीखा है."

Snapinsta.app 352433667 1210604972987284 4140451281780433946 n 1080

"लाइफ के हर छोटे-बड़े पल को एन्जॉय किया है. और मैं खुद को सेलिब्रेट करना चाहती हूं. खुद को बर्थडे विश करती हूं."

शमा की यह टॉपलेस फोटो, फैन्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है. एक्ट्रेस को बर्थडे की ढेर सारी बधाई हमारी ओर से भी.  

Snapinsta.app_video_358328230_1365668377346583_6779458018272650139_n

Snapinsta.app_video_358328230_1365668377346583_6779458018272650139_n