फोटोज- इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस शमा सिकंदर स्क्रीन से तो दूर हैं, पर वह अच्छी तरह जानती हैं कि उन्हें अपने फैन्स का मनोरंजन कैसे करना है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. वह 42 साल की हो चुकी हैं.
इस मौके पर शमा ने टॉपलेस फोटोशूट कराया है. एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
इस फोटो में शमा ने हाथ में व्हाइट फूलों का गुलदस्ता लिया हुआ है. व्हाइट बिकिनी पहनी हुई है.
हैवी मेकअप, बंधे हुए क्रिंपी बाल, व्हाइट नेल पेंट, न्यूड लिपस्टिक लगाए शमा, मलमल के कपड़े पर बैठी कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं.
इस फोटो के साथ शमा ने कैप्शन में लिखा है- बीते साल के लिए मैं शुक्रगुजार हूं. इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है.
"मैं अपनी प्रोग्रेस, प्रोसेस, ग्रोथ, अपनी हार, मुश्किल पलों में गिरना और गिरकर उठना और स्ट्रॉन्ग बनना, मैंने सीखा है."
"लाइफ के हर छोटे-बड़े पल को एन्जॉय किया है. और मैं खुद को सेलिब्रेट करना चाहती हूं. खुद को बर्थडे विश करती हूं."
शमा की यह टॉपलेस फोटो, फैन्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है. एक्ट्रेस को बर्थडे की ढेर सारी बधाई हमारी ओर से भी.
Snapinsta.app_video_358328230_1365668377346583_6779458018272650139_n
Snapinsta.app_video_358328230_1365668377346583_6779458018272650139_n