बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के लिए आज का दिन खुशी का है. भाई रुहान कपूर ने गर्लफ्रेंड मनुकृति पाहवा से सगाई कर ली है. इसका सेलिब्रेशन मुंबई के एक रेस्त्रां में रखा गया था.
मीडिया पर भड़के शाहिद
शाहिद कपूर, पत्नी मीरा राजपूत और परिवार संग इस जश्न में शामिल हुए. ग्रे सूट, ब्लैक शर्ट और ब्राउन शूज पहने शाहिद काफी डैशिंग नजर आए.
पर सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडिया पर भड़कते दिख रहे हैं.
दरअसल, शाहिद, फंक्शन खत्म करके पत्नी मीरा राजपूत की मम्मी संग वापस जा रहे थे कि पीछे से पैपराजी शाहिद का नाम लेकर चिल्लाने लगे.
शाहिद को गुस्सा आया और वह मुड़े. उनसे कहा कि आप लोग पागलों की तरह चिल्ला क्यों रहे हो. मैं यहीं हूं.
"अभी गया नहीं हूं. गाड़ी में बैठकर निकल जाऊंगा तो इस तरह चिल्लाना तब तो ठीक है, पर यहीं खड़ा हूं. इस तरह मत करो."
मीरा की मम्मी येलो साड़ी में नजर आईं. शाहिद जब पैपराजी को डांट लगा रहे थे तो उन्होंने एक बार भी मुड़कर नहीं देखा.
शाहिद चुपचाप गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए. शाहिद का गुस्सा पहली बार इस तरह देखने को मिला है.
फैन्स का कहना है कि इतनी जोर से चिल्लाने का मतलब नहीं. कई बार स्टार्स का मन नहीं होता पोज देने का.