4 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ठीक से वॉक नहीं कर पा रहीं संभावना सेठ, लिया नीडल थैरेपी का सहारा, झेला दर्द

संभावना सेठ के पैर में हुई समस्या

एक्ट्रेस संभावना सेठ के साथ कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा. एक वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने यह जानकारी दी है.

दरअसल, संभावना सेठ पिछले 10 दिनों से वजन कम करने की कोशिश में जुटी हुई हैं.

इसके लिए वह सुबह में वॉक कर रही हैं, पर वॉक करते हुए अचानक उनके पैर में दर्द होने लगा.

संभावना ने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने दवाई दे दी, पर उससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ. 

संभावना ने व्लॉग में बताया है कि पैर में होने वाली दिक्कत के चलते वह ठीक तरह से वॉक नहीं कर पा रही हैं.

इसके लिए वह डॉक्टर के पास गईं और वहां उन्होंने अपनी नीडल थैरेपी कराई. 

इस थैरेपी में एक्ट्रेस को काफी दर्द हुआ. ब्लड भी निकला, पर पहले से संभावना खुद को बेहतर महसूस कर रही हैं. 

संभावना ने बताया कि दवाइयां चल रही हैं, पर देखना है कि वह कितने दिनों में अपने पैर को ठीक कर पाती हैं.

तब तक वह हिम्मत नहीं हारेंगी. वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज और वॉक करती रहेंगी.