PC: Neeru Bajwa Instagram
30 NOV 2022

3 बच्चों की मां है पंजाब की टॉप एक्ट्रेस, 42 की उम्र में इतनी फिट

 नीरू बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. फैंस उनके लिए दीवाने रहते हैं.

नीरू रियल लाइफ में ग्लैमरस होने के साथ सुपर फिट भी हैं. 

 42 की उम्र में भी नीरू अपनी खूबसूरती, किलर अंदाज और फिटनेस से कई यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

42 साल की नीरू बाजवा 3 बच्चों की मां हैं. लेकिन एक्ट्रेस की फिटनेस को देख अंदाजा नहीं होगा. 

नीरू खुद को फिट रखने के लिए इंटेंस वर्कआउट करती हैं और खास डाइट लेती हैं.

नीरू का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी इलेक्ट्रिफाइंग तस्वीरों और वीडियोज से भरा हुआ है. 

42 साल की नीरू ने जिस तरह खुद को फिट रखा है वो काबिल-ए-तारीफ है. 

नीरू बाजवा का जन्म कनाडा में हुआ था, फिर इंडिया आने पर वो पंजाबी इंडस्ट्री की जान बन गईं. 

नीरू बाजवा को एक्टिंग के साथ महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है.

30 NOV 2022
30 NOV 2022