5 Feb 2024
Credit: Mikaal Zulfiqar
एक्टर और मॉडल मिकाल जुल्फिकार पाकिस्तानी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है.
दरअसल, एक्टर का उनकी एक्स वाइफ सारा भट्टी संग तलाक हो गया है. उनके तलाक ने पाकिस्तानी आवाम को चौंका दिया था.
साल 2017 में शादी के 7 साल बाद कपल एक दूसरे से अलग हो गया था. मिकाल के दो बच्चे भी हैं. वो एक्स वाइफ संग मिलकर अपने बच्चों की देखभाल करते हैं.
टूटी शादी के बाद अब एक्टर के पिता चाहते हैं कि वो किसी विदेशी लड़की से दूसरी शादी करके अपना घर फिर से बसा लें. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया.
मिकाल हाल ही में पाकिस्तान के टॉक शो Zabaradast with Wasi Shah में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो में एक्टर से दूसरी शादी पर सवाल किया गया.
होस्ट ने मिकाल से पूछा कि वो दूसरी शादी का कोई प्लान कर रहे हैं? सवाल के तुरंत बाद होस्ट ने एक्टर को सुझाव भी दिया कि इस बार उन्हें विदेशी महिला से शादी करनी चाहिए.
इस बात पर मिकाल ने हंसते हुए कहा कि उनके पिता भी यही चाहते हैं कि वो किसी विदेशी लड़की से शादी रचाएं.
मिकाल ने ये भी बताया कि उनके पिता ने भी एक फॉर्नर महिला से शादी की थी, इसलिए उनके पिता उनकी शादी भी विदेशी से कराना चाहते हैं.
दूसरी शादी पर मिकाल ने ये भी कहा कि वो अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उनके ऊपर 2 बच्चों की जिम्मेदारी है.
बता दें कि मिकाल लॉलीवुड के साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. वो अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में दिखे थे. एक्टर अब हॉलीवुड में अपने कदम जमाने की प्लानिंग में हैं.