शादीशुदा एक्टर संग PAK एक्ट्रेस का रोमांस, हुईं खूब ट्रोल, बोले- शोएब के बाद इनका तलाक?

18 FEB 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस आयशा उमर जमकर ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं. उनके नए पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं.

आयशा उमर हुई ट्रोल

दरअसल, आयशा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जहां वो पाक एक्टर यासिर हुसैन संग रोमांटिक होती दिखाई दीं. 

हालांकि ये उनकी फिल्म का प्रमोशनल वीडियो था लेकिन आयशा यूजर्स के निशाने पर आ गईं. 

कुछ वक्त पहले आयशा का नाम शोएब मलिक के साथ भी जुड़ा था. आखिर उनका सानिया मिर्जा से तलाक हो गया. 

यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं- ये जिसके साथ फोटो शूट करवाती हैं, उनका तलाक हो जाता है. अल्लाह रहम करें. 

वहीं एक और ने यासिर की पत्नी को मेंशन करते हुए लिखा- मुझे इकरा अजीज के लिए बुरा लग रहा है. 

शोएब और आयशा के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे. एक वीडियो जारी कर एक्ट्रेस ने अपनी सफाई दी थी और क्लियर किया था कि ऐसा कुछ नहीं है. 

पॉडकास्ट की वायरल हुई क्लिप में आयशा ने कहा था कि- शोएब मलिक से तो मेरी शादी कर दी थी. मुझे तो पैनिक अटैक्स होते थे.