42 साल की नेहा धुपिया हाल ही में मुंबई में पति अंगद बेदी संग स्पॉट हुईं.
स्पॉटिंग तो ठीक है, पर जिस अंदाज में दोनों को देखा गया, वह चर्चा का विषय बन चुका है.
अंगद बेदी इलेक्ट्रिक साइकिल चला रहे थे और नेहा उनके पीछे कैरियर पर बैठी थीं.
पहले तो दोनों मस्ती करते दिखे, पर बाद में नेहा को जब साइकिल के पीछे बैठे यूजर्स ने देखा तो वह बौखला से गए.
एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे. कुछ का कहना रहा कि ये लोग फेम के लिए कुछ भी करते हैं.
कुछ ने नेहा के वजन का मजाक उड़ाया. हालांकि, नेहा को फर्क नहीं पड़ता कोई उनके बारे में कुछ भी कहता रहे.
फिटेड जेगिंग्स और व्हाइट प्लेन टी शर्ट में नेहा का कैजुअल अंदाज देखने को मिला.
वहीं, अंगद ने ब्लैक शॉर्ट्स और टी शर्ट कैरी की हुई थी. एक्ट्रेस को साइकिल पर बिठाकर वह पार्क लेकर गए.
पार्क में इनके दोनों बच्चे मस्ती कर रहे थे. बच्चों को लेकर दोनों घर लौट गए.