mona singh

आमिर खान की ऑनस्क्रीन मां बनकर मिली इतनी शोहरत, एक साथ ऑफर हुए 5 प्रोजेक्ट 

AT SVG latest 1

21 DEC 2023

Credit: इंस्टाग्राम

mona singh 7

मोना सिंह टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें TV पर 'जस्सी जैसी कोई नहीं' शो के लिए जाना जाता है. 

आमिर को लेकर बोलीं मोना 

mona singh 6

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- जस्सी जैसी कोई नहीं शो करने के बाद मुझे कोई अलग तरह का रोल देने के लिए राजी नहीं था. इसके बाद मुझे सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा होस्ट करने का मौका मिला. 

mona singh 8

'झलक दिखला जा में मुझे देखने के बाद कई लोग शॉक थे कि मैं ये भी कर सकती हूं. इसके बाद मैंने 3 ईडियट्स जैसी मूवीज और कुछ शोज किए.'

aamir khan fatima sana 1

'फिर पिछले साल जब मुझे आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म ने तो मेरी लाइफ ही बदल दी.' 

mona singh 1

'लाल सिंह चड्डा की वजह से मुझे इस साल 5 सीरीज और एक फिल्म में काम करने का मौका मिला. मैं एक पार्टी में जब आमिर सर से मिली, तो मैंने उन्हें ये बात बताई भी.' 

kareena aamir

उन्होंने ये भी कहा कि लाल सिंह चड्ढा एक ऐसी फिल्म है, जिसे शायद ही कोई बना सकता है. ना आज और ना ही कल. इस फिल्म में प्यार भी था और इमोशन्स भी. बता दें लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 में रिलीज हुई थी, जिसमें मोना ने आमिर की मां का रोल निभाया था.  

mona singh 5

हाल ही में मोना ने ये भी कहा था कि शादी से पहले वो एग्स फ्रीज करा चुकी हैं. अब वो मां बनना चाहती हैं, लेकिन अभी वो काम में काफी बिजी चल रही हैं.