टेलीविजन एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने वीकेंड पर अपने चाहने वालों को सरप्राइज कर दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई है.
असल में एक्ट्रेस को बेटे के जन्म के बाद बढ़े वजन पर काफी ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम करना शुरू किया.
हेल्दी डाइट और जिम के जरिए उन्होंने पांच महीने में 8 किलो वजन कम कर लिया है. कम समय में एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को शॉक कर गया है.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए लिखा- अभी भी कोई कमेंट करेगा कि इतना फर्क नहीं दिख रहा है.
पर मैं आपको बता दूं कि 5 महीने की ट्रेनिंग के बाद मैंने 8 किलो वजन घटा लिया है. ये मैंने अपने सुकून के लिए भी किया है.
पहले से ज्यादा स्ट्रांग फील कर रही हूं और चेहरे पर पहले जैसा ग्लो भी है. फिटनेस के प्रति एक्ट्रेस की गंभीरता और प्यार देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि 'बिग बॉस 9' फेम किश्वर मर्चेंट ने 2016 में उनसे 8 साल छोटे सुयश राय से शादी की थी. 2021 में कपल को एक बेटा हुआ, जिसके साथ वो खुशी-खुशी लाइफ बिता रहे हैं.