टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट भले ही पर्दे से दूर हों पर सोशल मीडिया पर यह खूब एक्टिव रहती हैं.
किश्वर ने घटाया वजन
मार्च 2021 में किश्वर ने फैन्स को प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी. फिर अगस्त 2021 में इन्होंने बेबी बॉय का स्वागत किया था.
आज इनका बेटा निरवैर राय डेढ़ साल का हो गया है. डिलीवरी के बाद किश्वर ने काफी वेट गेन भी कर लिया था.
पर बेटे पर ध्यान देने के चलते वह खुद पर जरा कम ध्यान दे पा रही थीं. बीते महीने से किश्वर ने अपना वजन कम करना शुरू किया है.
एक महीने में 24 दिन किश्वर ने क्रॉसफिट ट्रेनिंग ली. इसमें उन्होंने काफी वजन कम कर लिया है.
सोशल मीडिया पर किश्वर ने खुद के ट्रांसफॉर्मेशन का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पहले से ज्यादा फिट नजर आ रही हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, किश्वर के बॉडी वेट में भी फर्क साफ नजर आ रहा है. हालांकि, किश्वर ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने आखिर कितना वजन कम किया.
पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो किश्वर ने एक्टर-सिंगर सुयश राय से लव मैरिज की थी.
दोनों रियलिटी शो 'बिग बॉस' में साथ नजर आए थे. फिनाले तक किश्वर पहुंची थीं. पर सुयश कुछ हफ्तों में ही आउट हो गए थे.