42 साल की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस से ज्यादा उनका बैग लाइमलाइट में है.
किश्वर हो रहीं ट्रोल
किश्वर ने खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह हाथ में एक बैग लिए नजर आ रही हैं.
यह बैग इतना खास है कि हर कोई इसे जूम करके देख रहा है. दरअसल, इस बैग में नीचे लंबे-लंबे टैसल्स लटके हुए हैं.
ब्लैक कलर का यह हैंडबैग लेबल जेन जिनीता द्वारा डिजाइन किया हुआ है.
फ्रंट से इस बैग पर सिल्वर बटन्स लगे हैं. पकड़ने वाला हैंडल लगा है और नीचे लंबे-लंबे टैसल्ट लटके हैं.
इस बैग को किश्वर ने आइवरी पर्पल कलर की शिमरी ड्रेस के साथ कैरी किया हुआ है.
बैग की मैचिंग हील्स पहनी हैं. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है.
एक होटल की लॉबी में किश्वर इस हैंडबैग को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं.
यूजर्स एक्ट्रेस को इसके लिए ट्रोल करने लगे हैं. एक ने लिखा- ये पर्स झाड़ू का काम कर सकता है.
एक और यूजर ने लिखा- ये किस तरह का फैशन है. पर्स-झाड़ू में कोई फर्क नहीं लग रहा.