कपिल शर्मा का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन, सेट पर काटा केक, टीम संग मनाया जश्न

27 Mar 2024

Credit: Instagram

30 मार्च से कपिल शर्मा, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ लौट रहे हैं. शो शुरू होने से पहले उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सेट पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते दिखे. 

कपिल ने मनाया बर्थडे 

2 अप्रैल को कपिल अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. ऐसे में शो की शुरुआत से पहले सेट पर उनके जन्मदिन की खुशियां मनाई गईं.

कपिल को स्पेशल फील कराने के लिए सेट पर केक काटा गया. इसके बाद कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर को केक खिलाया.

कपिल के चेहरे पर पुरानी टीम के साथ नया शो शुरू करने की खुशी दिखी. 

फैंस भी कॉमेडयिन की खुशियों में खुश दिखे. फैंस ने बर्थडे सेलिब्रेशन पर रिएक्ट करते हुए कहा कि सुनील और कपिल को साथ में देखने में मजा आने वाला है.

वहीं कई सारे फैंस का कहना है कि कपिल का 42वां बर्थडे बेहद खास होने वाला है. एक तरफ शो शुरू होने की खुशी. दूसरी ओर बर्थडे का जश्न. 

बता दें कि इस बार कपिल शर्मा शो टेलीविजन पर नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगा. कपिल को एडवांस में हैप्पी बर्थडे.