फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन' सीरियल के लिए जानी जाती हैं.
जूही ने बताया किस्सा
हाल ही में एक इंटरव्यू में जूही ने अपने उस समय को याद किया जब उन्हें दूसरी जिंदगी मिली थी.
साल 2019 में जूही रात का खाना खा रही थीं, जब उनके फूडपाइप में खाना अटक गया था. उन्हें सांस नहीं आ रही थी.
जूही को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसके बाद उनकी जान बच सकी थी. वह इसके लिए डॉक्टर्स की शुक्रगुजार हैं.
जूही का कहना है कि उस हादसे के बाद वह पूरी तरह बदल गईं. इस रात के बाद वह अब हर रोज भगवान का जीवनदान देने के लिए शुक्रिया अदा करती हैं.
जूही ने कहा कि आज मैं सोचती हूं कि मैं सांस ले पा रही हूं उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.
"मैं बात कर पा रही हूं, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. मैं अपनी सोच आपके सामने रख पा रही हूं, इस बात को लेकर भी मैं शुक्रगुजार हूं."
"मेरे लिए यह लिस्ट एंडलेस है. उस एक रात ने मेरे अंदर बहुत सी चीजें बदलीं. वरना इससे पहले तक मैं सिर्फ कम्प्लेंट करती थी."
"मेरे साथ कुछ भी होता था तो कहती थी कि आखिर मैं ही क्यों. बुरी चीजों ने मेरे साथ ही होना क्यों चुना है? पर अब मैं अलग सोच रखती हूं."