शादी के 8 साल बाद बेबी प्लानिंग कर रहा एक्टर, 42 की उम्र में बनेगा पिता! बोला- बीवी की मर्जी...

11 Apr 2024

Credit: Instagram

'अनुपमा' सीरियल में गौरव खन्ना को अनुज के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है.

पिता बनेगा एक्टर 

एक्टर की रील लाइफ फैमिली से दर्शक वाकिफ हैं, लेकिन अब थोड़ी बातें उनकी पर्सनल लाइफ पर भी होनी चाहिए. 

2016 में गौरव खन्ना ने टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला संग सात फेरे लिए थे. शादी के 8 साल बाद भी कपल को कोई बेबी नहीं है. 

Zoom संग बातचीत में गौरव और आकांक्षा ने बेबी प्लानिंग पर बात की. एक्टर ने कहा- मेरी बीवी ही मेरे लिये बच्चा है. उसे संभालना पड़ता है. भीड़ में ऐसे हाथ रखना पड़ता है. 

कपल ने बताया- हम करियर को लेकर काफी महत्वाकांक्षी हैं. ठीक उसी तरह हमारे पेरेंट्स भी हैं. वो कहते हैं कि तुम लोग लक्ष्मी की पूजा करो. फैमिली की ओर से प्रेशर नहीं है. 

गौरव कहते हैं कि 'मैं रियल लाइफ में भी अनुज हूं. मेरे में दम नहीं है कि मैं बीवी की बात काट जाऊं, जो वो कहेगी हम वही करेंगे. अभी बच्चे का कुछ नहीं सोचा है.'

'सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक्टर बनना है. भगवान की मर्जी से सब होता गया. आगे भी उसकी ही मर्जी से सब होगा.'

वहीं आकांक्षा ने कहा कि 'हम डबल इनकम वाले कपल हैं. हमें बच्चे नहीं चाहिये अभी. अगली बार ये पूछियेगा कि हमने समाज के लिए क्या किया. ना कि बच्चे कब रहे हैं.'