7 FEB 2024
Credit: Instagram
ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. शादी के बाद 12 साल दोनों ने डिवोर्स लेकर अपनी राहें अलग कर ली हैं.
फैंस के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अब उनका फेवरेट कपल साथ नहीं है. तलाक की हलचल के बीच एक बार फिर यादों के गोते लगाते हैं. याद करते हैं वो दिन जब ईशा-भरत की प्रेम कहानी शुरू हुई थी.
बहुत कम लोग जानते होंगे कि ईशा-भरत की पहली मुलाकात 13 साल की उम्र में हुई थी. दोनों की स्कूलिंग अलग-अलग हुई थी, लेकिन इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन में अकसर इनका आमना-सामना हुआ करता था.
एक इंटरव्यू में भरत ने कहा था कि ईशा उनका क्रश हुआ करती थीं. वो पहली नजर में ही उन पर दिल हार बैठे थे. दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये एक-दूसरे से काफी बातें करने लगे.
दोस्ती अच्छी हुई, तो एक बार भरत ने ईशा का हाथ पकड़ने की कोशिश की. पर ये बात उन्हें अच्छी नहीं लगी और उन्होंने भरत को जोरदार थप्पड़ मार दिया था.
इस बारे में बात करते हुए ईशा ने इंटरव्यू में कहा कि उस दिन के बाद उन्होंने भरत से बात करना बंद कर दिया था. पर भरत और उनकी बहन अहाना की दोस्ती बरकरार रही.
पर कहते हैं कि होता वही है जो किस्मत को मंजूर होता है. कनाडा के नियाग्रा फॉल्स पर एक बार फिर ईशा-भरत की मुलाकात हुई. अब दोनों ऐसा मिले कि जीवनभर साथ रहने का फैसला कर लिया.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को भी बेटी ईशा की चॉइस काफी पसंद आई. बस फिर क्या था 29 जून 2012 यही वो दिन था, जब ईशा-भरत शादी के बंधन में बंध गये.
शादी के बाद दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स बने जिनका नाम राध्या और मिराया है. ईशा और भरत ने शायद ही उस वक्त सोचा होगा कि उनकी जिंदगी में एक दिन ऐसा भी आएगा, जब उन्हें तलाक लेना पड़ेगा.