22 Mar 2025
Credit: Dalljiet Kaur
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर का बीते साल तलाक हुआ है. दूसरी शादी के 10 महीने बाद ही ये पति निखिल पटेल से अलग हो गई थीं.
दलजीत, मुंबई छोड़ चुकी हैं. बेटे जेडन के साथ पुणे में इन्होंने तीसरी बार घर बसाया है. बता दें कि दलजीत ने खुद का यूट्यूब चैनल बनाया है, जिसमें वो ट्रैवलिंग के वीडियोज डालती हैं.
दलजीत ने मुंबई छोड़कर पुणे में घर बसाने को लेकर कहा- पुणे की बेस्ट चीज ये है कि मुंबई का क्राउड यहां नहीं है. पुणे में मुझे फैमिलियर फेस नहीं देखना बहुत अच्छा लगता है.
"ऐसा नहीं है कि मुझे मुंबई पसंद नहीं है. मुंबई के साथ मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. पर कई बारी आप महसूस करते हैं कि आप कहीं वहां पर खो गए हैं तो मेरी जिंदगी में वो फेज है."
"मैं अपने बेटे जेडन के साथ पुणे में कुछ 6-7 महीने पहले ही शिफ्ट हुई हूं. सिटी में नई जिंदगी शुरू करके मैं और जेड़न, हम दोनों ही बहुत खुश हैं."
"मैं मुंबई आती-जाती रहती हूं, क्योंकि मुझे काम करना है. पर मुंबई से अब मुझे थोड़ी घबराहट होने लगती है. पर काम करना है तो ट्रैवल करना होगा."