एक्ट्रेस की जीजू संग पार्टी, पैप्स को देख इतराई, यूजर्स बोले- लिप फिलर्स...

16 Mar 2024

फोटो- योगेन शाह, सोशल मीडिया

हॉलीवुड सिंगर एड शिरान इंडिया आए हुए हैं. कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर उन्हें होस्ट करने और उनके साथ पार्टी करने में बिजी हैं. 

अनुषा ने लिए लिप फिलर्स?

हाल ही में फराह ने मुंबई के एक रेस्त्रां में पार्टी रखी, जहां बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की. एड संग जमकर जश्न मनाया. 

इस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए एक्टर फरहान अख्तर अपनी साली साहिबा अनुषा दांडेकर संग आए थे. एक्ट्रेस 42 साल की हैं और अभी तक शादी नहीं की है. 

अनुषा ने व्हाइट बेस पर फ्लावर प्रिंट बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी थी. ऊपर से ओवरसाइज कोट कैरी किया था. हाई हील्स, बालों में कर्ल्ड और मेकअप किया था.

अनुषा काफी खूबसूरत लग रही थीं. फरहान संग उन्होंने पैप्स को पोज दिए. बालों को ठीक करते हुए हाय-हेलो बोला और मुस्कुराते हुए फोटोज क्लिक कराईं.

पर यूजर्स की नजर उनके लिप फिलर्स पर पड़ी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- आपके लिप फिलर्स सक्सेसफुल रहे. 

एक और यूजर ने लिखा- आपने प्लास्टिक सर्जरी कराई है क्या? वहीं, फरहान अख्तर अपने कैजुअल लुक में नजर आए.