15 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

42 की उम्र में भी सुपरफिट है ये एक्ट्रेस, डिलीवरी के बाद बिना डाइट घटाया वजन, जानें सीक्रेट

42 की उम्र में सुपरफिट अनीता

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी 42 साल की हो गई हैं. 14 अप्रैल को अनीता ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर उन्होंने अपने परिवार के साथ स्पेशल फोटो शेयर की.

अनीता ने अपने बर्थडे पोस्ट में बताया कि वो मां बनकर बेहद खुश हैं. उनके पास अभी काम नहीं है, लेकिन वो जब आना होगा आ जाएगा. फिलहाल वो बेटे के साथ समय एन्जॉय कर रही हैं.

शादी के 7 सालों के बाद अनीता हसनंदानी मां बनी थीं. उनके घर बेटे आरव का जन्म 9 फरवरी 2022 को हुआ था. अब उनके बेटे की उम्र दो साल हो चुकी है.

अनीता अक्सर अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. उनकी फिटनेस को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. ऐसे में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था.

वीडियो में एक्ट्रेस के फैट टू फिट रूप को देखा जा सकता था. उन्होंने बताया था कि अपने प्रेग्नेंसी वेट को उन्होंने बिना डाइट के घटाया है.

वीडियो शेयर करते हुए अनीता हसनंदानी ने लिखा था, 'आपको लगातार अपने ऊपर काम करना है. रास्ता लंबा है लेकिन मैं वहां पहुंच रही हूं. वैसे मैं डाइट नहीं करती. पिज्जा, बर्गर, फ्राइज सब खाती हूं.'

सच में अनीता की फिटनेस कमाल की है. उन्होंने बेटे की डिलीवरी के बाद खुद को शेप में लाने के लिए काफी मेहनत की है, जो रंग भी लाई.

अपने फैंस के लिए अनीता हसनंदानी प्रेरणा हैं. एक्ट्रेस को 'नागिन', 'ये हैं मोहब्बतें', 'काव्यांजली' जैसे हिट शोज में देखा जा चुका है.