31 Mar 2024
फोटो- अनीता हसनंदानी
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन' से घर-घर मशहूर होने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में अनीता का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखा जा सकता है. इसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. बता दें कि अनीता का एक बेटा है.
अनीता ने साल 2021 फरवरी में बेटे को जन्म दिया था. इनका बेटा 3 साल का हो गया है. डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस का वजन काफी बढ़ गया था.
इसके बाद अनीता पोस्टपार्टम डिप्रेशन में रहीं. उससे बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने वर्कआउट करना शुरू किया. धीरे-धीरे बॉडी को शेप में लेकर आईं.
अनीता का ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी के लिए इंस्पीरेशन बन रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी इस जर्नी को इस वीडियो के जरिए दिखाया है. हालांकि, वो पूरी तरह से अपने गोल तक नहीं पहुंच पाई हैं.
अनीता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मुझे लगता है कि अब मेरा गोल दूर नहीं. ये सब पॉजिटिविटी और कंसीस्टेंसी के साथ हो पाया है.
"हम सबकी लाइफ में फेज आते हैं, लेकिन वो पर्मानेंट नहीं होते. बस उम्मीद नहीं छोड़नी है. हमें गिवअप नहीं करना है. आगे बढ़ते रहना है."