कैमरे को देखकर अनकम्फर्टेबल हुईं एक्ट्रेस, फिर दिए पति संग पोज

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 मई 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा हाल ही में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में पार्टी के लिए आई थीं.

अमृता का Oops मोमेंट

साथ में इनके बिलिनेयर पति शकील भी मौजूद थे. पैपराजी को दोनों ने खूब पोज दिए.

पर जब अमृता गाड़ी से उतर रही थीं तो वह Oops मोमेंट का शिकार हो गईं. 

इस दौरान खुद को संभालते हुए अमृता ने अपने पर्स को चेस्ट पर रखा. कहा कि रुक जाओ, उतरने दो. तब पोज देती हूं. वेट, वेट...

पैपराजी यह पूरा वाकया शूट करता रहा. अमृता गाड़ी से उतरकर पति के साथ पोज देने लगीं.

पर जब यूजर्स की नजर सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर पड़ी तो लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

साथ ही कुछ लोगों ने अमृता को बॉडी शेम भी किया. एक यूजर ने लिखा- ऐसे कपड़े पहनती क्यों हो, जब संभाले नहीं जाते. 

एक यूजर ने लिखा- पहले से कितना वेट बढ गया है इनका. जिम बॉडी कहां चली गई. 

एक तीसरे यूजर ने तो साफ शब्दों में कह डाला कि मलाइका इनसे बड़ी हैं, फिर भी कितनी फिट हैं. अपनी बहन से इन्हें इंस्पीरेशन लेनी चाहिए.