21 Aug 2025
Photo: Instagram Screengrab
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी प्यार की मिसाल देती हैं. दोनों आजकल 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कलर्स चैनल इस शो के कई प्रोमोज शेयर करता है.
Photo: Instagram Screengrab
इस बार जो लेटेस्ट प्रोमो शेयर हुआ है, उसमें अभिनव अपने बुरे समय को याद कर रोते नजर आ रहे हैं. रुबीना, उन्हें संभालती दिख रही हैं.
Photo: Instagram Screengrab
अभिनव सिर्फ इतना ही कहते हैं कि एक समय ऐसा था... और वो रोने लगते हैं. रुबीना आपबीती सुनाती हैं. वो कहती हैं कि हम दोनों एक-दूसरे का बर्थडे बहुत स्पेशल तरह से मनाते हैं.
Photo: Instagram Screengrab
तो मेरे बर्थडे पर एक गिफ्ट बैग लेकर आए और बोले हैप्पी बर्थडे. मैंने उसको अपनाया नहीं, बल्कि नखरे दिखाने लगी थी. मैंने कहा कि ये क्या है.
Photo: Instagram Screengrab
और अभिनव ने कहा कि रुबीना, इस बार पैसे नहीं थे. ये बोलते हुए रुबीना की आंखें भी नम हो जाती हैं और वो रोने लगती हैं. अभिनव भी अपने आंसू पोछते दिखाई देते हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने आगे कहा कि वो बात मुझे इतनी बुरी तरह हिट हुई कि हम लोग इतनी गलत जगह एक्स्पेक्टेशन्स रखते हैं. मेरे पास ब्रैंडेड बैग्स हैं जिनकी कीमत लाखों में है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
वो सारे बैग्स अलग रखे हुए हैं, लेकिन इन्होंने जो बैग दिया है, वो मैंने जिप पाउच में रखा हुआ है. प्यार इन सब छोटी-छोटी चीजों में होता है.
Photo: Instagram @rubinadilaik