(Source: Instagram)
9 Feb, 2023
41 की उम्र में परफेक्ट है सोफी चौधरी की बिकिनी बॉडी, समंदर किनारे दिए पोज
सोफी के बोल्ड लुक्स
सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी चाहे स्क्रीन पर कम नजर आती हैं, पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के हुस्न का जादू अक्सर चलता है.
Pic Credit: urf7i/instagram
41 साल की सोफी की फिटनेस कमाल की है. इस उम्र में भी वे जितनी फिट दिखती हैं, वो इंस्पायरिंग है.
सोफी रियल लाइफ में कितनी बोल्ड और बिंदास हैं, ये उनकी इंस्टा प्रोफाइल से नजर आता है.
सोशल मीडिया पर सोफी की बिकिनी तस्वीरें वायरल हैं. बिकिनी में ग्लैमर तो उनका फ्लॉन्ट होता ही है. पर फिटनेस पर भी गौर फरमाना जरूरी है.
41 साल की सोफी परफेक्ट बिकिनी बॉडी मेंटेन किए हुए हैं. समंदर किनारे बिकिनी में किलर पोज देती एक्ट्रेस टेम्प्रेचर हाई करती हैं.
सोफी नैचुरल ब्यूटी हैं. उनकी ब्यूटी ही नहीं फिगर के भी चर्चे हैं. सोफी की टोन्ड बॉडी फिटनेस गोल्स देती है.
तस्वीरों में सोफी कभी अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हैं तो कभी अपनी स्लिम फिगर.
सोफी हर बार अपने बोल्ड लुक से सनसनी मचाती हैं. समंदर में सोफी के किलर लुक्स और सेंसुअश पोज को मिस करना भूल होगी.
41 साल की उम्र में भी सोफी चौधरी कुंवारी हैं. उनके अफेयर के किस्से तो सुनने को मिलते हैं. पर शादी एक्ट्रेस ने अभी तक नहीं की.
ये भी देखें
टीवी का मशहूर एक्टर पत्नी से ले रहा तलाक? तोड़ी चुप्पी, बोला- मैंने कहा था...
पिता करण जौहर से लॉन्च नहीं होना चाहते 'नेपो बेबी' यश, Video देख होंगे लोटपोट
'पति को अपनी मुट्ठी में रखो', जब सुनीता ने महिलाओं को दी सलाह, अब गोविंदा से हो रहा तलाक?
'धोखा दिया तो...', जब पतियों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बोली थीं सुनीता, महिलाओं को दी थी सलाह