Kissing सीन से पहले एक्टर ने सास-ससुर से ली थी इजाजत, पत्नी से भी पूछा, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी मां...

18 AUG 2025

Photo: Instagram @sargunmehta

रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों की इंटेंस केमिस्ट्री और प्यार पर फैंस फिदा रहते हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

Photo: Instagram @sargunmehta

रवि ने सीरियल 'जमाई राजा' में एक्ट्रेस निया शर्मा संग किसिंग सीन दिए थे. मगर कम ही लोग जानते हैं कि रवि ने किसिंग सीन देने से पहले अपने सास-ससुर की परमिशन ली थी.

Photo: Instagram @sargunmehta

इस बात का खुलासा रवि दुबे की पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में किया था.  

Photo: Instagram @sargunmehta

दरअसल, इंटरव्यू में सरगुन से पूछा गया था कि पति रवि के किसिंग सीन पर उनका क्या रिएक्शन था?

Photo: Instagram @sargunmehta

इसपर सरगुन ने जवाब दिया था- ये बात कोई नहीं मानेगा, सभी को लगेगा कि मैं झूठ बोल रही हूं. लेकिन जब रवि ने मुझे बताया था कि शो में किसिंग सीन है तो मैंने कहा था- ओके कोई बात नहीं. 

Photo: Instagram @sargunmehta

रवि ने फिर मुझसे कहा था- मुझे मम्मी-पापा को बताना चाहिए. मैंने बोला कि हां बता दो आपके मम्मी-पापा को क्या प्रॉब्लम होगी?

Photo: Instagram @sargunmehta

'लेकिन रवि ने कहा कि नहीं...मुझे आपके मम्मी-पापा से किसिंग सीन के लिए परमिशन लेनी होगी. मैंने कहा था- रवि इसकी जरूरत नहीं है. ये आपकी जॉब का हिस्सा है.'

Photo: Instagram @sargunmehta

'अगर आपकी स्क्रिप्ट में ऐसा है, तो आपको करना चाहिए. आपको किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है. मगर रवि ने कहा- मैं लूंगा परमिशन.'

Photo: Instagram @sargunmehta

सरगुन आगे बोलीं कि जब रवि का किसिंग सीन शूट हो रहा था तो उन्होंने पति से कहा था कि वो अच्छे से सीन शूट करें, ताकि स्क्रीन पर किसिंग सीन खराब न लगे. 

Photo: Instagram @sargunmehta

सरगुन ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने किसिंग सीन से पहले पति से कहा था- लोग ये न कहें कि आप खराब किसर हो और फिर मुझपर तरस खाएं. इसलिए अच्छे से सीन देना. 

Photo: Instagram @sargunmehta