बेबी बंप थामकर नाची एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी में लगाए ठुमके, हुई ट्रोल, लोग बोले- ऐसे हाल में...

5 JULY 2025

Credit: @gauaharkhan

मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.

प्रेग्नेंसी में नाची एक्ट्रेस

प्रेग्नेंसी फेज में भी गौहर सुपर एक्टिव हैं. काम करने के साथ वो सोशल मीडिया पोस्ट से भी धमाल मचा रही हैं. 

गौहर खान ने अब डांस करते हुए अपना नया वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में गौहर बेबी बंप को संभालते हुए टशन में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

मैक्सी ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. ओपन हेयर और नो मेकअप लुक में गौहर कमाल लगीं. उनका प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है.

मगर प्रेग्नेंसी में गौहर ने जिस ग्रेस के साथ डांस किया है उनकी अदाओं पर फैंस का दिल आ गया है. फैंस गौहर को क्यूट, ब्यूटीफुल बता रहे हैं. 

वहीं, मुहर्रम के महीने में डांस करने पर कई लोग गौहर को ट्रोल भी कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि गौहर को कम से कम मुहर्रम में और वो भी प्रेग्नेंसी की हालत में डांस नहीं करना चाहिए.

गौहर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2020 में जैद दरबार से शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद 41 की उम्र में एक्ट्रेस दूसरी बार मम्मी बनने जा रही हैं.