'तुम मुस्ल‍िम हो, लड़का नहीं म‍िलेगा' 41 साल की एक्ट्रेस से बोली मैचमेकर, सुनकर हैरान 

20 Aug 2025

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

'कुसुम' फेम नौशीन सरदार अली टेलीविजन की वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ अकसर सुर्खियों में रहती है.

क्यों नहीं हुई नौशीन की शादी?

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

एक्ट्रेस 41 साल की हैं और अब तक उनकी शादी नहीं हुई है. नौशीन ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शादी से जुड़ा अजीबोगरीब किस्सा शेयर किया है.

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

उन्होंने कहा कि कोविड के समय मेरी बहन मेरे लिए रिश्ते ढूंढ रही थी. उसने शादी के लिए फेमस मैचमेकर को अप्रोच किया, जिनकी सीरीज भी आई थी.

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

'मैंने उनसे कहा कि मुझे सिख, इसाई या पंजाबी लड़का चाहिए. अगर इनमें अच्छा लड़का मिला, तो मैं शादी करके सेटल हो जाऊंगी.'

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

उन्होंने मुझसे कहा कि हम आपके लिए ऐसा लड़का नहीं ढूंढ़ सकते हैं, क्योंकि आप मुस्लिम हैं. मुझे उनकी बात सुनकर बहुत हंसी आई. समझ नहीं आ रहा था कि वो ऐसी बातें कैसे कर सकती हैं.

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

नौशीन ने बताया कि विकीपीडिया पर भी उनके बारे में बहुत सारी गलत खबरें लिखी हुई थीं. उनकी उम्र गलत थी. वो कहती हैं कि मेरे बारे में लिखा गया मैंने गौरव खन्ना से शादी की है. 

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

'ये मेरी दूसरी शादी है. पहले मैंने बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन मेरा तलाक हो गया. मेरी एक सात साल की बेटी भी है. मेरे बारे में इतना कुछ गलत लिखा था.'

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

'मैंने विकीपीडिया के हेड को सच बताया और अपने बारे में छपी गलत खबर को ठीक कराया.' बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस वसुधा सीरियल में नजर आ रही हैं.

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar