(Source: Instagram)
7 Feb, 2023
41 साल का हीरो-28 की हीरोइन, रोमांस पर बवाल, अब बने दूल्हा-दुल्हन
सीरियल 'ना उम्र की सीमा हो' की चर्चा
टीवी शो 'ना उम्र की सीमा हो' की जबरदस्त चर्चा है. शो अपनी यूनीक स्टोरीलाइन की वजह से लाइमलाइट में है.
Pic Credit: urf7i/instagram
एक ऐसा कपल (विधि-देव) जिनके बीच उम्र का लंबा फासला है, एक-दूजे से प्यार कर बैठता है. पर उनकी राह इतनी आसान नहीं होती.
समाज से बड़ी जंग लड़कर अब फाइनली देव और विधि की शादी हो रही है. लीड रोल निभा रहे हैं मोहम्मद इकबाल खान और रचना मिस्त्री.
शो में 41 साल के इकबाल का 28 साल की रचना संग रोमांस दिखाया गया है. उनकी क्यूट लव स्टोरी ऑडियंस को पसंद आ रही है.
ये कहानी है युवा विधि की, जिसे मिडिल एज बिजनेस टायकून देव से प्यार हो जाता है. फिर उम्र के सभी बंधनों को तोड़ दोनों साथ आते हैं.
ऑनस्क्रीन इकबाल खान और रचना की केमिस्ट्री दमदार है. शायद तभी फैंस का उन्हें बेशुमार प्यार मिल रहा है.
काफी इम्तिहान देने के बाद दोनों का नामुमकिन विवाह होने जा रहा है. शादी स्पेशल एपिसोड की फैंस में जबरदस्त चर्चा है.
फैंस का कहना है उन्हें इस घड़ी का कबसे इंतजार था. इस शादी के बाद की स्टोरीलाइन के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
ये सीरियल 26 जुलाई 2022 को ऑनएयर हुआ था. आप भी इसे स्टार भारत पर देख सकते हैं. शो को धर्मेश शाह ने डायरेक्ट किया है.
ये भी देखें
'कभी एक्टर नहीं बन सकता', पति के एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं अर्चना, उड़ाईं धज्जियां
शुभमन नहीं इस एक्टर को डेट कर रहीं सारा तेंदुलकर? नव्या नंदा संग जुड़ा था नाम
5 साल बाद टूटी शादी, तलाक लेकर पति से अलग हुई एक्ट्रेस, रिश्ते में क्यों आई दरार?
Top News: गोविंदा की भांजी ने की दोबारा शादी, करोड़ों के घर में देबीना का गृहप्रवेश