टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने इंस्टा पर अपना बोल्ड अंदाज दिखाया है.
एक्ट्रेस ने पिंक मोनोकनी में फोटो शेयर कर टेम्प्रेचर हाई किया है.
फोटो में किश्वर शावर ले रही हैं. मोनोकनी के साथ पिंक शेड्स भी पहने.
किश्वर का किलर स्वैग लोगों को घायल कर रहा है. किश्वर का ग्लैम लुक वायरल है.
एक्ट्रेस तस्वीर में पहले से काफी स्लिम लग रही हैं. उनका पोस्टपार्टम वेट घट गया है.
41 साल की किश्वर 1 बच्चे की मां हैं. इस उम्र में उनकी फिटनेस जबरदस्त है.
किश्वर की ये फोटो बाली में क्लिक की गई. उन्होंने माना अभी और फिट होना है.
किश्वर अपनी गॉर्जियस फोटोज के अलावा पति और बेटे संग भी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं.