22 July 2025
Photo: Instagram @kalkikanmani
बॉलीवुड के Ex कपल कल्कि केकलां और अनुराग कश्यप की शादी 2011 में हुई थी. लेकिन 4 साल बाद ही वो अलग हो गए थे.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अनुराग संग टूटी शादी पर बात की. उनके मुताबिक, वो वक्त उनके लिए इतना आसान नहीं रहा था.
कल्कि ने जूम संग बातचीत में कहा- मैं 13 साल की थी जब मेरे पेरेंट्स का तलाक हुआ था. ये काफी बुरा था. वो एक दूसरे के साथ बहुत बुरे थे.
उनका रिश्ता बहुत ठंडा था. उनके साथ बड़ा होना टफ रहा था. वो मुश्किल दौर था. शायद उनके रिश्ते से सीख लेकर मैंने तलाक लिया था.
कल्कि ने बताया कि उनके पेरेंट्स एक दूसरे से नफरत करते थे. उनका रिश्ता कड़वा हो चुका था. वो नहीं चाहती थीं अनुराग संग उनके रिश्ते का भी ऐसा हाल हो.
कल्कि ने बताया कैसे अनुराग संग रिश्ता टूटने पर वो अफेक्ट हुई थीं. वो कहती हैं- तलाक लेने के शुरुआती साल हमारे लिए आसान नहीं रहे थे.
एक वक्त ऐसा आया था जब हमें लगा कि एक-दूसरे की जिंदगी से अलग रहते हैं, क्योंकि हमारे लिए एक-दूजे को किसी दूसरे शख्स के साथ देखना पेनफुल था.
तलाक से बाहर निकलने में उन्हें सालों लगे थे. एक-दूसरे से दूरी बनाने की वजह से उन्हें मूव ऑन होने में मदद मिली थी. अब दोनों अच्छे स्पेस में हैं.
कल्कि की दूसरी शादी हो चुकी है. उन्होंने इजरायली म्यूजिशियन Guy Hershberg से शादी की है. कपल का एक बच्चा भी है.