2 बेटियों का पिता है मशहूर एक्टर, 3 बार रचाई शादी, बोला- रीति-रिवाज...

23 May 2024

PHOTO: Yogen Shah

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी करीब 10 साल बाद टेलीविजन पर कमबैक कर रही है. कपल पति, पत्नी और पंगा में नजर आएगा.

देबिना संग शादी पर बोले गुरमीत

PHOTO: Instagram @debinabon

शो शुरू होने से पहले गुरमीत और देबिना ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई सारे खुलासे किए.

PHOTO: Instagram @debinabon

कपल से पूछा गया कि लोग एक बार शादी करके पछताते हैं, लेकिन आपने तीन बार शादी की है? एक बार सीक्रेट वेडिंग, एक बार पंजाबी रीति-रिवाज से और एक बार बंगाली.

PHOTO: Instagram @debinabon

फिल्म विंडो को दिए इंटरव्यू में देबिना ने कहा कि दो बार. इसके बाद गुरमीत कहते हैं कि मैं बिहार से हूं. पंजाब का नाम बिल्कुल है. मैं प्राउड फील करता हूं. 

PHOTO: Instagram @debinabon

'लेकिन मैं हूं बिहारी. एक बार हमने छिपकर शादी की थी. 2011 में जब शादी की तो डेट वही रखी, जो तब थी जब हमने पहले शादी की थी. रीति-रिवाज दोबारा कभी नहीं किए.'

PHOTO: Instagram @debinabon

'हमने बाकी सारे सेलिब्रेशन किए, क्योंकि जब हमने छिपकर शादी की थी, तो हमारे पास पैसे नहीं होते थे. 2011 में जब हम स्टार बन गए लोगों ने पहचाना, तो हमने एक फॉर्मेलिटी वाला काम किया.'

PHOTO: Instagram @debinabon

'इसके बाद हमें देखोगे हम हर तीन-चार साल में दोबार शादी कर लेते हैं. लेकिन एक-दूसरे के साथ. गुरमीत और देबिना दो बेटियों लियाना और दिविशा के पेरेंट्स हैं.'

PHOTO: Instagram @debinabon

पति, पत्नी और पंगा 2 अगस्त से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा. शो में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान और जायसवाल जैसे सेलिब्रिटी कपल हैं. 

PHOTO: Yogen Shah