बेटे को खुद पाल रही एक्ट्रेस, नैनी पर नहीं भरोसा, बच्चे के लिए सब छोड़ने को तैयार, कहा-पति ने...

24 June 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनने को लेकर गौहर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

क्या बोलीं गौहर?

गौहर प्रेग्नेंसी में भी सुपर एक्टिव हैं. वो लगातार काम कर रही हैं. साथ ही अपने बेटे को भी संभाल रही हैं. ऐसे में फैंस भी ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर गौहर शोबिज में बिजी रहने के बावजूद बेटे की परवरिश कैसे करती हैं?

गौहर ने अब बॉलीवुड बबल संग लेटेस्ट इंटरव्यू में मदरहुड पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि अगर एक महिला के पास अच्छा सपोर्ट सिस्टम है तो वो शोबिज में रहकर भी बच्चे को अच्छे से पाल सकती है.

वर्गिंक वुमन होने पर गौहर बोलीं- हेल्प होनी चाहिए, परिवार होना चाहिए. आपका हसबैंड आपका सपोर्ट सिस्टम होना चाहिए तो फिर हर चीज मैनेज हो जाती है. 

मैंने हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि इन 2 सालों में मैंने जब भी शूटिंग कि तब मेरा बेटा जेहान मेरे साथ रहे.

गौहर ने कहा कि उनके लिए उनका बेटा और पति उनकी जिंदगी हैं. वो जो भी काम करती हैं, वो उनकी जिंदगी का हिस्सा है.

गौहर ने कहा कि जब बात उनके बेटे की होती है तो वो किसी भी चीज को होल्ड पर रख सकती हैं.

बच्चे के साथ काम मैनेज करने पर गौहर खान ने आगे कहा कि अब ज्यादातर प्रोडक्शन हाउस वर्किंग मदर्स को सपोर्ट करते हैं. 

गौहर का ये भी कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि सेकंड बेबी के जन्म के बाद भी वो काम जारी रखेंगी. 

गौहर खान की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में जैद दरबार से शादी रचाई थी. 2023 में एक्ट्रेस ने पहले बेटे का वेलकम किया था. अब शादी के 5 साल बाद वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं.