10 June 2025
Credit: Instagram
41 साल की गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. दूसरी प्रेग्नेंसी में भी वो सुपरएक्टिव दिखाई दे रही हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर हसबैंड जैद दरबार संग एक वायरल फनी वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में जैद, गौहर से पूछते हैं कि 'आपकी कमजोरी क्या है?' गौहर कहती हैं कि 'मुझे गुस्सा जल्दी आ जाता है.'
फिर गौहर कहती हैं कि 'फिर वही बात' और मस्ती-मजाक में जैद को थप्पड़ मार देती हैं.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'प्रेग्नेंसी में ज्यादा परेशान करने का नहीं.'
कपल का मजेदार वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स कमेंट में लाफिंग इमोजी बना रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि गौहर और जैद को मजेदार वीडियो बनाते रहना चाहिए.
गौहर की बात करें, तो उन्होंने 2020 में जैद दरबार से शादी की थी. शादी के चार साल बाद वो अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं.