28 July 2025
Photo: Instagram @gauaharkhan
मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @gauaharkhan
बता दें कि गौहर ने साल 2020 में अपने से उम्र में 6 साल छोटे जैद दरबार से शादी की थी. शादी के बाद से ही अक्सर उन्हें छोटी उम्र के जैद से शादी करने पर ट्रोल किया जाता है.
Photo: Instagram @gauaharkhan
अब गौहर ने ट्रोल्स को जवाब दिया है. एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में गौहर ने पति संग एज गैप पर हुई ट्रोलिंग के लिए मीडिया को जिम्मेदार बताया.
Photo: Instagram @gauaharkhan
गौहर बोलीं- मीडिया जल्दबाजी में खुद ही फैसला कर लेता है. हमारी साइड से हमने कुछ भी पब्लिकली अनाउंस नहीं किया था. लेकिन पहली ही हेडलाइन यही थी कि- 12 साल छोटे जैद से शादी कर ली.
Photo: Instagram @gauaharkhan
'12 साल...? ये बात आखिर कहां से आई? खुद से उम्र लिखने से पहले एक बार हम से पूछ तो लेते.'
Photo: Instagram @gauaharkhan
हालांकि, गौहर ने कहा कि इतने एज गैप से भी उन्हें या जैद को फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन उन्हें इस चीज का बुरा लगा था कि उनसे पूछे बिना ही उनके ऐज गैप को लेकर इतना सब कह दिया गया.
Photo: Instagram @gauaharkhan
गौहर बोलीं- हमें नंबर्स के साथ कोई दिक्कत नहीं है. हमारी इंडस्ट्री में कई कपल्स ऐसे हैं, जिनके बीच उम्र का फासला है. उम्र से कुछ फर्क नहीं पड़ता है.
Photo: Instagram @gauaharkhan
'मगर दिक्कत इस बात से है कि कुछ भी लिखने से पहले कम से कम पहले हम से पूछ लो. हम आपको सही चीजें बता देंगे. '
Photo: Instagram @gauaharkhan
गौहर ने ये भी कहा कि वो किसी को कोई सफाई भी नहीं देना चाहती थीं. एक्ट्रेस बोलीं- उस हेडलाइन के बाद हमने कभी कोई स्टेटमेंट नहीं दी.
Photo: Instagram @gauaharkhan
'आप चाहे 2 साल का एज गैप लिखो या 12 साल का...फर्क नहीं पड़ता. जब जैद और मुझे ही फर्क नहीं पड़ता...तो दुनिया कुछ भी बोले हमें फर्क नहीं पड़ता. '
Photo: Instagram @gauaharkhan
गौहर आगे बोलीं- रिश्ते की शुरुआत में ही जैद और मैंने ये फैसला ले लिया था कि हम सभी को ये बताएंगे कि हम कब शादी कर रहे हैं. सभी की ब्लेसिंग्स लेंगे, लेकिन हम मेरी या जैद की फैमिली की साइड से किसी की राय नहीं पूछेंगे.
Photo: Instagram @gauaharkhan
'जैद ने मुझे अपनी फैमिली से मिलवाया था और मैंने उन्हें मेरे परिवार से. हमने सिर्फ अपने-अपने परिवार से यही कहा था कि हम एक दूसरे से शादी कर रहे हैं और शादी इस तारीख को है. अगर आप हमें ब्लेसिंग्स देना चाहते हैं तो शादी में जरूर आएं.'
Photo: Instagram @gauaharkhan