10 APR 2025
Credit: Instagram
बधाई हो! टीवी एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने फैंस संग खास वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की है.
एक्ट्रेस ने पति संग पोस्ट शेयर की है, इसमें वे दोनों खुशी से झूमते हुए दिख रहे हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कपल ने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है.
कैप्शन में गौहर ने लिखा- बिस्मिल्लाह, आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है. प्यार फैलाकर दुनिया को नचाओ.
सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स कपल को बेबी के आने की बधाई दे रहे हैं. सबने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है.
वीडियो में गौहर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आता है. जैद की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. वे बच्चे को लेकर एक्साइटेड हैं.
2020 में गौहर ने जैद दरबार संग शादी की थी. 2022 में कपल के घर बेटे ने जन्म लिया था. उन्होंने नन्हे राजकुमार का नाम जेहान रखा है.
गौहर की पहली प्रेग्नेंसी भी लाइमलाइट में रही थी. उन्होंने पूरी प्रेग्नेंसी काम किया था. उनकी और जैद की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.
वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस इन दिनों शो लवली लोला में नजर आ रही हैं. वो जल्द विक्की जैन संग फिल्म फौजी 2 में नजर आएंगी.