पति को छोड़ मायके लौटी एक्ट्रेस, 1 साल भी नहीं चली दूसरी शादी? बोली- बच्चे के लिए...

14 FEB 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी खतरे में है. 1 साल में ही पति पत्नी के बीच मनमुटाव की खबरें हैं.

दलजीत ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस और उनके पति इंस्टा पर एक दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं. दलजीत जहां इंडिया में हैं, उनके पति विदेश में चिल कर रहे हैं.

एक्ट्रेस अब काम पर फोकस करना चाहती हैं. पिता के घुटनों की सर्जरी और काम के सिलसिले में वो इंडिया में हैं. बेटा जेडन भी उनके साथ है.

पति से तलाक की खबरों के बीच दलजीत कौर ने टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में फैमिली, बच्चे और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की.

एक्ट्रेस ने तलाक पर खुलकर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने सौतेली मां के टैग पर रिएक्ट किया. वो कहती हैं- ये बस इंटेंशन की बात है. आप किसी के पेरेंट्स को रिप्लेस नहीं कर सकते.

लेकिन आपको अपनी तरफ से बेस्ट देना है, क्योंकि इसमें बच्चे की तो कोई गलती नहीं थी. बच्चे तक वो चीज नहीं आनी चाहिए. अगर बच्चे के लिए इंटेशन अच्छा देख रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है.

दलजीत को लगता है पर्सनल लाइफ की वजह से उनका करियर पीछे रह गया है. उनका मानना है बच्चे सेटल हो गए हैं, इसलिए वो काम पर फोकस करना चाहती हैं.

दलजीत डेली शोप करने के लिए भी राजी हैं. वो मानती हैं विदेश में रहकर इंडिया में काम करना बड़ी बात नहीं है. वो सब मैनेज कर लेंगी.

एक्ट्रेस का कहना है पति निखिल पटेल अपने करियर को बढ़ा रहे हैं, ट्रैवल कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी अपने करियर पर फोकस करना चाहिए.